उत्‍तराखंड में निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

देहरादून मैं आज  मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि उत्‍तराखंड में निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है

 उत्‍तराखंड में निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
JJN News Adverties

देहरादून मैं आज  मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि उत्‍तराखंड में निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। प्रदेश में मतदान 14 फरवरी को होना है। उन्‍होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में कुल मतदाता 81 लाख 72 हजार 173 हैं। राज्य में कुल महिला मतदाता 39 लाख 32 हजार 995 हैं, जबकि राज्य में कुल पुरुष मतदाता 42 लाख 38 हजार 890 हैं। वहीं, राज्य में बर्फबारी के कारण 24 मतदान केंद्र शिफ्ट किए गए हैं। देहरादून के सुभाष रोड स्थित सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि उत्तरकाशी से एक, चमोली से नौ, पिथौरागढ़ से 14 मतदान केंद्र शिफ्ट किए जाएंगे। राज्य में कुल सर्विस मतदाता 94 हज़ार 471 हैं। वहीं, राज्य में महिला सर्विस मतदाता 2602 हैं। राज्य में पुरुष सर्विस मतदाता 91 हजार 869 हैं। उन्‍होंने बताया कि राज्य में कुल मतदान केंद्र 11 हजार 697 हैं, जबकि राज्य में मॉडल पोलिंग बूथ 156 हैं। वहीं 101 सखी पोलिंग बूथ हैं।
उन्‍होंन कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा वोटर हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट पर नगला इमरती पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर और उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा सीट में गढ़ी नेगी पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर हैं। वहीं, राज्य में सबसे कम वोटर पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में ढिकाला बूथ में 14 वोटर हैं।
उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मुश्किलों भरे पोलिंग बूथ बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग बूथ डुमक है। जो जिला हेडक्वाटर से 55 किमी है और पैदल मार्ग 20 किमी दूर है। धारचुला विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथ कनार पिथौरागढ़ से 80 किमी और पैदल 18 किमी दूर है। पुरोला विधानसभा क्षेत्र में कलाप पोलिंग बूथ उत्तरकाशी से 80 किमी दूर और पैदल 13 किमी खड़ी चढ़ाई में है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties