उत्तराखंड में मिलावटखोरी करने वालों की खैर नहीं , लगेगा भारी जुर्माना और 6 साल की होगी जेल

धामी सरकार ने होली त्योहार को देखते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ प्रदेशभर में सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बढ़ा दी गई है

उत्तराखंड में मिलावटखोरी करने वालों की खैर नहीं ,  लगेगा भारी जुर्माना और 6 साल की होगी जेल
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- धामी सरकार(Dhami Government) ने होली त्योहार को देखते हुए मिलावटखोरों(adulterants) के खिलाफ प्रदेशभर में सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बढ़ा दी गई है और व्यापक छापेमारी अभियान शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक़  होली से पहले उत्तराखंड में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।  जिसके चलते फूड सेफ्टी विभाग(Food Safety Department) ने एसओपी जारी की है। वहीँ  एसओपी के अनुसार, मिलावटखोरों पर पांच लाख जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि  छह साल की जेल भी  होगी। इस दौरान  खाद्य आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि बॉर्डर पर सख्त पहरा है। साथ ही ऑनस्पॉट टेस्ट सैंपल लिए जा रहे हैं। साथ ही विजिलेंस सेल और सर्विलांस के जरिए सख्त मॉनिटरिंग(monitoring) शुरू की गई है।
अपर आयुक्त एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने बताया कि मिलावटखोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अब एसओपी जारी की गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties