प्रदेश में लगातार बारिश के चलते बिजली की मांग में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। यूपीसीएल को इससे बाजार से बिजली खरीद में भी राहत मिली है। प्रदेशभर में लगातार बारिश के बीच UPCL को बड़ी राहत मिली है
Uttarakhand: प्रदेश में लगातार बारिश के चलते बिजली की मांग(electricity demand) में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। यूपीसीएल(UPCL) को इससे बाजार से बिजली खरीद(purchase electricity) में भी राहत मिली है। प्रदेशभर में लगातार बारिश के बीच यूपीसीएल को बड़ी राहत मिली है। तीन दिन में बिजली की मांग 5.4 करोड़ यूनिट से गिरकर सीधे 4.8 करोड़ यूनिट तक आ गई है।इसके सापेक्ष बिजली की उपलब्धता की बात करें तो 4.4 करोड़ यूनिट बिजली केंद्रीय पूल(electric central pool) व राज्य से मिल रही है। बृहस्पतिवार से यूपीसीएल को केंद्र के गैर आवंटित कोटे से 100 मेगावाट अतिरिक्त बिजली भी मिलनी शुरू हो गई। लिहाजा, यूपीसीएल को फिलहाल भारी मांग से राहत मिल गई है।यूपीसीएल प्रबंधन(UPCL Management) के मुताबिक, बिजली की उपलब्धता के सापेक्ष महज 30 से 40 लाख यूनिट बिजली ही बाजार से खरीदनी पड़ रही है। जिसकी आपूर्ति आसानी से की जा रही है। यूपीसीएल का दावा है कि फिलहाल कहीं भी विद्युत कटौती(power cuts) नहीं की जा रही है।