उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है।आपको बता दे शनिवार सुबह 11 बजे UBSE हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करेगा।
Uttarakhand Board Result :- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा(uttarakhand board exam) के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है।आपको बता दे शनिवार सुबह 11 बजे UBSE हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करेगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकेंगे।
इसके अलावा, रिजल्ट जारी होने के आधे घंटे के भीतर, सभी स्कूलों की विशेष आईडी पर भी परीक्षाफल उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे छात्र अपने स्कूल से भी अपना परिणाम देख सकेंगे।इस संबंध मे जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी(Board Secretary Vinod Prasad Simalti) ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में दो लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं। वही पिछले सालों में रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के चलते छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी होती थी। लेकिन इस बार इस समस्या से बचने के लिए सभी स्कूलों को अलग-अलग विशेष आईडी उपलब्ध कराई गई है, जिन पर बोर्ड की ओर से रिजल्ट अपलोड किये जाएंगे।इसके साथ ही परीक्षार्थियों से अपील है कि वो घबराएं नहीं, अगर वेबसाइट स्लो हो, तो आप अपने स्कूल से भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।