Uttarakhand Weather: तेवर दिखा रहे सूर्यदेव...देहरादून में लू ने झुलसाया

जून के पहले सप्ताह में भले ही गर्मी(Heat) से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन बीते कुछ दिनों से मौसम फिर अपने तेवर दिखा रहा है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से गर्म हवाएं परेशान करने लगी हैं

Uttarakhand Weather: तेवर दिखा रहे सूर्यदेव...देहरादून में लू ने झुलसाया
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather:- जून के पहले सप्ताह में भले ही गर्मी(Heat) से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन बीते कुछ दिनों से मौसम(Weather) फिर अपने तेवर दिखा रहा है। तापमान(Temperature) में लगातार बढ़ोतरी होने से दिन के साथ रात को भी गर्म हवाएं परेशान करने लगी हैं। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री इजाफे के साथ 41.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उधर मंगलवार को दून का तापमान बढ़ने के आसार हैं।
जून महीने के बीते दस सालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो सिर्फ साल 2022 को छोड़ किसी भी दिन दून का तापमान 41 डिग्री दर्ज नहीं किया गया। 2022 की पांच जून को अधिकतम तापमान(Maximum Temperature) 41.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। जबकि नौ सालों के जून महीने में कभी भी तापमान 41 डिग्री दर्ज नहीं किया गया। मौसम वैज्ञानिकों(weather scientists) का कहना है कि जलवायु परिवर्तन(Climate change) और मौसम के बदले पैटर्न की वजह से तापमान में यह इजाफा देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties