देहरादून..चेकिंग अभियान के दौरान 125 किलो डायनामाइट बरामद..तीन आरोपी गिरफ्तार !

सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना त्यूणी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

देहरादून..चेकिंग अभियान के दौरान 125 किलो डायनामाइट बरामद..तीन आरोपी गिरफ्तार !
JJN News Adverties

सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना त्यूणी पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। चेकिंग के दौरान वाहन से 125 किलोग्राम डायनामाइट (Dynamite),दो डब्बे डेटोनेटर, लाल तार का रोल और एक बंडल बत्ती बरामद हुई।

कार सवार आरोपी विस्फोटक ले जाने के वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। तीनों आरोपी रिंकू, रोहित और सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना त्यूणी में विस्फोटक अधिनियम (Explosive Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties