उत्तराखंड में ISBT गैंगरेप मामले में दो बस ड्राइवर समेत 5 गिरफ्तार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड में ISBT गैंगरेप मामले में दो बस ड्राइवर समेत 5 गिरफ्तार
JJN News Adverties

उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में नाबालिक किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है।देहरादून ISBT(Dehradun ISBT) पर किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध में SSP अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बस के कर्मचारी किशोरी को दिल्ली (Delhi) से देहरादून लेकर आये थे और इसी बस में पांच लाेगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

मिली जानकारी के अनुसार दो बस ड्राइवर, एक कंडक्टर, एक कैशियर और एक सफाई कर्मचरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उत्तराखंड से अनुबंधित बस को भी बरामद कर कब्जे में ले लिया है। इसी के साथ ही आपको बताते चलें कि ISBT पर किशोरी 13 अगस्त की शाम को बदहवास हालत में मिली थी और इस दौरान डरी सहमी किशोरी ने मौके पर कुछ नहीं बताया। लेकिन इसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई, तो घटना का खुलासा हुआ और काउंसलिंग में पता चला कि किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है।


 

JJN News Adverties
JJN News Adverties