1971 में हुई भारत-पाकिस्तान की जंग में भारतीय सेना को विजय हासिल किए हुए 50 साल पूरे.इस अवसर पर स्कॉट ने देहरादून में फ्लाईपास्ट किया.
साल 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान की जंग में भारतीय सेना को विजय हासिल किए 50 साल पूरे हो गए हैं.इस खुशी के मौके पर INDIAN AIRFORCE की सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम यानी की स्कॉट ने सोमवार को हॉक युद्धक विमानों के साथ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आसमान में फ्लाईपास्ट किया.गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने के बाद देहरादून पहुंची सूर्य किरण टीम के जांबाज पायलटों की टीम ने आसमान के चक्कर लगाकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.ये पहला मौका था जब INDIAN AIRFORCE के इतने युद्धक विमानों ने एक साथ राज्य के आसमान में उड़ान भरी.
इस दौरान विमानों की गड़गड़ाहट सुनते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए.पूरी दून घाटी विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी थी.
आसमान में दो चक्कर लगाने के बाद सूर्यकिरण की टीम विमानों के साथ हिंडन एयरबेस लौटी.आपको बता दें कि साल 1996 में INDIAN AIRFORCE की सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम का गठन किया गया था.सूर्यकिरण टीम को INDIAN AIRFORCE के राजदूत के रूप में जाना जाता है.