हाईकोर्ट की शिफ्टिंग के पक्ष में नहीं है 95 फीसदी अधिवक्ता, पर्यटन मंत्री के बयान का किया विरोध

क्रांतिकारी अधिवक्ता मंच ने हाईकोर्ट को नैनीताल से अनियंत्रित के मामले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बयान का विरोध किया है.

हाईकोर्ट की शिफ्टिंग के पक्ष में नहीं है 95 फीसदी अधिवक्ता, पर्यटन मंत्री के बयान का किया विरोध
JJN News Adverties

नैनीताल. क्रांतिकारी अधिवक्ता मंच ने हाईकोर्ट को नैनीताल से अनियंत्रित के मामले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बयान का विरोध किया है. मंच ने दावा किया है कि हाईकोर्ट के 95 प्रतिशत अधिवक्ता हाई कोर्ट क्वेश्चन कराने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब पंतनगर में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए सरकार के पास 100 करोड़ भूमि नहीं है तो मंत्री के दावे के अनुसार हाईकोर्ट के लिए वहां 100 एकड़ भूमि कहां से आएगी।

हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन सभागार में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एमसी पंत, पूर्व सचिव दुर्गा सिंह मेहता प्रेम सिंह के द्वारा प्रेस वार्ता की. और कहा कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने चुनावी बेला पर हाई कोर्ट शिफ्ट का बयान देकर राजनीति सोच का परिचय दिया है. हाईकोर्ट से पर्यटन प्रभावित होने का तर्क सिर्फ छलावा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties