देहरादून से रेस ड्राइविंग का बड़ा मामला आया सामने, कार में 12 लोग सवार

आजकल रेस ड्राइविंग के मामले सुर्खियों में बने रहते है। ऐसा ही एक मामला  देहरादून से सामने आ रहा है  जहाँ एक कार रेस ड्राइविंग के चलते खाई में गिर गयी। जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे।  

देहरादून से रेस ड्राइविंग का बड़ा मामला आया सामने, कार में 12 लोग सवार
JJN News Adverties

DEHRADUN NEWS; आजकल रेस ड्राइविंग के मामले सुर्खियों में बने रहते है। ऐसा ही एक मामला  देहरादून से सामने आ रहा है  जहाँ एक कार रेस ड्राइविंग के चलते खाई में गिर गयी। जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे।  

मामला मंसूरी देहरादून रोड(Mansuri Dehradun Road) का बताया जा रहा है जहाँ एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसके चलते उसमे सवार तीन लड़के और तीन लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई। तो वही घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड(fire brigade) और स्थानीय पुलिस मौके पर वहा पहुचे। जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हे बाहर निकाला और दून अस्पताल में भर्ती कर दिया। 

बता दे मंसूरी पुलिस के उप निरीक्षक राजकुमार बरमोला(Sub Inspector Rajkumar Barmola) ने बताया कि ये कार देहरादून से मंसूरी जा रही थी। फिलहाल घटना की जांच अभी जारी है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।बताया जा रहा है कि सड़क सीधी थी लेकिन कार की तेज गति की वजह से ये दुर्घटना घटी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties