बरसात में पहाड़ बेहद खौफनाक नज़र आते हैं, एक ऐसा ही भूस्खलन का खौफनाक मंज़र सामने आया है. जहां पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर सड़क पर आ गया.
ऋषिकेश. बरसात में पहाड़ बेहद खौफनाक नज़र आते हैं, एक ऐसा ही भूस्खलन का खौफनाक मंज़र सामने आया है. जहां पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर सड़क पर आ गया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. आज ऋषिकेश चंबा मार्ग पर भूस्खलन हुआ जहां एक स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया. यह घटना आज दोपहर करीब दो बजे की है, ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर जब एक बड़ा बोल्डर पहाड़ से खिसका और सड़क को पार करते हुए एक प्रवेश द्वार पर जा गिरा। इसी दौरान एक स्कूटी सवार वहां से गुजर रहा था जो कि बाल बाल बच गया, वीडियो में स्कूटी सवार साफ़ दिखाई दे रहा है. अगर जरा भी देर हो जाती तो शायद स्कूटी सवार उस बड़े से बोल्डर की चपेट में आकर हताहत हो जाता।