उत्तराखंड के कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। जहां राजधानी देहरादून, नैनीताल, हल्द्वानी, ऋषिकेश समेत प्रदेश के पर्वतीय जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है।
Uttarakhand News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) के कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। जहां राजधानी देहरादून(Dehradun), नैनीताल, हल्द्वानी, ऋषिकेश समेत प्रदेश के पर्वतीय जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। तो वही सितंबर में मानसून की बारिश ने कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिससे बारिश(Rain) के बाद जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे मे बारिश की वजह से गंगा समेत कई नदियां उफान पर आ गई हैं। तो वही पंतनगर मौसम विज्ञान केंद्र में सितंबर में 24 घंटे की सर्वाधिक बारिश साल 1993 में 213 मिमी दर्ज है। ऐसे में अब पिथौरागढ़(Pithoragarh) धारचूला तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में चैतलकोट के पास हुए भारी भूस्खलन(Landslide) से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर कर नीचे गिर गया । जिससे सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गई । बहराहल भीषण लैंडस्लाइड(severe landslide) का लाइव वीडियो सामने आया है .