निरंजनपुर मंडी में दीपावली की रात दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

देहरादून में दीपावली की रात निरंजनपुर मंडी में अचानक भीषण आग लग गई | बताया जा रहा है कि आग  करीब 9 बजे भड़की। जिससे मंडी में रखे फल-सब्ज़ियों और कई दुकानों का सामान जलकर राख हो गया।

निरंजनपुर मंडी में दीपावली की रात दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
JJN News Adverties

देहरादून में दीपावली की रात निरंजनपुर मंडी (Niranjanpur Mandi) में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग  करीब 9 बजे भड़की। जिससे मंडी में रखे फल-सब्ज़ियों और कई दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि आतिशबाज़ी की चिंगारी से हादसा हुआ होगा।

जानकारी के अनुसार दीपोत्सव (Diwali) की पावन रात्रि पर देहरादून की हृदय स्थली निरंजनपुर मंडी में अचानक लगी भयंकर आग ने हड़कंप मचा दिया। करीब रात 9 बजे आग की लपटें भड़क उठीं। फल-सब्जियों के ढेर, दुकानों का सामान और आसपास के स्टॉल जलकर राख हो गए। लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। दमकल विभाग (Fire Department) को सूचना मिलते ही कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। निरंजनपुर मंडी देहरादून की सबसे व्यस्त सब्जी मंडी है जहां रोजाना हजारों किसान और व्यापारी अपने उत्पाद बेचने आते हैं। 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties