दरोगा भर्ती धांधली में विजिलेंस ने जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी है।बता दे विजिलेंस को कई दरोगाओं के खिलाफ पैसे देकर भर्ती होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं, जबकि कई दरोगाओं पर आरोप साबित हुए हैं।
दरोगा भर्ती धांधली(inspector recruitment fraud)में विजिलेंस(vigilance)ने जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी है।बता दे विजिलेंस को कई दरोगाओं(inspectors)के खिलाफ पैसे देकर भर्ती होने के साक्ष्य(evidence)नहीं मिले हैं, जबकि कई दरोगाओं पर आरोप साबित हुए हैं। जिसमे 20 दरोगा(20 Inspector)पिछले साल जनवरी से सस्पेंड(Suspend)चल रहे हैं। अब बाकी इन दरोगाओं के भविष्य का फैसला शासन में ही किया जाना है। बताया जा रहा है कि जल्द सतर्कता समिति(vigilance committee)की बैठक में इन दरोगाओं के खिलाफ मुकदमे(lawsuits) या अन्य कार्रवाई की जाएगी । वही जानकारी के लिए बता दे मई 2022 में एसटीएफ(STF)ने यूकेएसएसएससी(UKSSSC)की स्नातक स्तरीय परीक्षा धांधली की जांच शुरू की थी। जिस जांच में कई आरोपियों और नकल माफिया(copy mafia)को गिरफ्तार भी किया गया था । और इसी बीच पहले कुछ और भर्तियों में धांधली की बात सामने आई थी ।जिसमे पता चला कि 2015 में हुई दरोगा सीधी भर्ती परीक्षा में भी बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी। और ये परीक्षा पंत नगर विवि(Exam Pant Nagar University)ने आयोजित कराई थी। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय(police headquarters)की संस्तुति के बाद इस मामले को विजिलेंस को सौंपा गया था। जिसमे अब विजिलेंस ने जांच रिपोर्ट(investigation report)शासन को सौंप दी है ।