देहरादून के एक स्पा सेंटर के संचालक ने खुद को गोली मार ली.स्पा सेंटर के संचालक का नाम सतवीर चौधरी है.सूचना मिलते ही ISBT चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक स्पा सेंटर के संचालक ने खुद को गोली मार ली.बता दें कि पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के शिमला बाईपास रोड पर स्थित ब्लैक स्टोन नाम के स्पा सेंटर में अचानक गोली चलने की आवाज आई ,जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.स्पा सेंटर के संचालक का नाम सतवीर चौधरी बताया जा रहा है.सतवीर चौधरी ने देशी तमंचे से खुद क सर पर गोली मारी है.सतवीर की मौके पर ही मौत हो गई है.
सूचना मिलते ही ISBT चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.पुलिस मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही फोन कॉल डीटेल्स भी निकाल रही है ताकी सतवीर के आत्महत्या करने की वजह पता चल सके.