पहाड़ों की रानी मसूरी में एक प्रतिष्ठित स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया |
Uttarakhand News:- पहाड़ों की रानी मसूरी(Mussoorie) में एक प्रतिष्ठित स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र की स्विमिंग पूल(
swimming pool) में डूबने से मौत हो गई जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया | घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की |मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 5:45 पर छात्र रोज की तरह स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस के लिए गया था और अपने दोस्तो के साथ स्विमिंग कर रहा था | स्विमिंग करते हुए वो पूल में ही रह गया , कुछ देर बाद जब छात्र ने कोई हरकत नहीं की तो उसके दोस्तो और शिक्षको ने छात्र को स्विमिंग पूल से बाहर निकाला। जिसके बाद स्कूल की ओर से छात्र को मसूरी के लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल(Landour Community Hospital) भेजा गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मसूरी पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे(
cctv cameras) में दिख रहा है की मृतक अपने कुछ दोस्तों के साथ स्विमिंग कर रहा था ,इसके कुछ समय बाद वो स्विमिंग पूल से बाहर नहीं निकला । बता दें मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है , मृतक के परिवार के लोग देहरादून में रहते हैं | साथ ही मृतक के पंचनामा की कार्यवाही कर उसके शव को मसूरी उप जिला चिकित्सालय(Sub District Hospital) में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।