AAP पहली सूची जारी: अजय कोठियाल गंगोत्री और समिट टिक्कू हल्द्वानी से मैदान में होंगे

पहली सूची में 24 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं। आप के वरिष्‍ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं हल्द्वानी से समिट टिक्कू को मैदान में उतारा है.

AAP पहली सूची जारी: अजय कोठियाल गंगोत्री और समिट टिक्कू हल्द्वानी से मैदान में होंगे
JJN News Adverties

हल्द्वानी. आम आदमी पार्टी ने आगामी उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 24 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं। आप के वरिष्‍ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं हल्द्वानी से समिट टिक्कू को मैदान में उतारा है.

जिसमें हल्द्वानी विधानसभा प्रभारी/प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू को पार्टी ने हल्द्वानी विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. जिस पर  कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई। कार्यकर्ताओं ने आप नेता समित टिक्कू को फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी।

इस मौके आप नेता समित टिक्कू ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की घोषणाओं और नीतियों को जनजन तक पहुंचाने की अपील की है. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को एक जुटता और कर्तव्य निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम करने को कहा। दीप पांडे, रमेश कांडपाल, राजीव लोचन, नरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, फैजल अली, दीपांशु, हरेंद्र खाती आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties