AAP के अजय कोठियाल गंगोत्री से लड़ेंगे चुनाव, दिल्ली डिप्टी सीएम ने किया ऐलान

डिप्टी सीएम ने आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस बात का भी खुलासा किया है.

 AAP के अजय कोठियाल गंगोत्री से लड़ेंगे चुनाव, दिल्ली डिप्टी सीएम ने किया ऐलान
JJN News Adverties

उत्तरकाशी. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। क्योंकि उत्तराखंड में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है. आम आदमी पार्टी खुद को स्थापित करने के लिए भरपूर मेहनत कर रही है. और जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। जिसके चलते आप के वरिष्ठ नेता दिल्ली से उत्तराखंड में हाज़िरी दे रहे हैं. 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन प्रदेश के व्यापारियों से संवाद कर उन्हें साधने का काम किया तो वहीं दूसरे दिन वे उत्तरकाशी में हैं. इस दौरे पर डिप्टी सीएम ने आप के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस बात का भी खुलासा किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तरकाशी में एलान किया कि अजय कोठियाल गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगोत्री सीट का इतिहास है, जो विधायक यहां से जीतता है उसकी ही सरकार बनती है. सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड की जनता खुद को 20 सालों से ठगा महसूस कर रही है. यहां के लोगों के बारे में किसी भी राजनैतिक दल ने आज तक नहीं सोचा है. आपको बता दें कि सिसोदिया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उत्तरकाशी में वे रैली के साथ रामलीला मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties