Accident News : देहरादून से बरेली जा रही बस में अचानक लगी आग, ड्राईवर की समझदारी के चलते नहीं हुआ किसी को नुकसान

लच्छी वाला टोल बैरियर से थोड़ा आगे डोईवाला की ओर आते हुए बस के इंजन ने आग पकड़ ली। चालक ने मौके की समझदारी दिखाते हुए तत्काल बस रोककर सवारियों को उतारा ।

Accident News : देहरादून से बरेली जा रही बस में अचानक लगी आग, ड्राईवर की समझदारी के चलते नहीं हुआ किसी को नुकसान
JJN News Adverties

देहरादून (dehradun) से बरेली (bareilly) जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में लच्छीवाला टोलप्लाजा के पास आग लगने से हड़कंप मच गया। बस में करीब 37 सवारियां बैठी थीं। डोईवाला(doiwala) कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पवार(raj vikram pawar) ने बताया कि अमरोहा डिपो की बस देहरादून से बरेली(bareilly) जाने के लिए रवाना हुई थीl

लच्छी वाला टोल बैरियर से थोड़ा आगे डोईवाला की ओर आते हुए बस के इंजन ने आग पकड़ ली। चालक ने मौके की समझदारी दिखाते हुए तत्काल बस रोककर सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा। जिसके बाद आनन-फानन सभी सवारियां नीचे उतर गई। इससे पहले कुछ समझ आता बस धू धू कर जलने लगी।

गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा सका। हालांकि सवारियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी सवारियां यही खड़ी अब अगली बस का इंतजार कर रहे हैं। 

बरेली जा रहे बस में सवार विजय ने बताया कि आग लगने से बाद से बहुत घबराया हुआ है। मेरे से मेरा परिवार है, लेकिन बस चालक ने समझदारी दिखाई। धुआं उठता देख चालक ने तुरंत बस रोकी और सवारियों को सुरक्षित उतारा।

पुलिस ने बताया कि इंजन में धुआं उठता देख बस रोक दी गई। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
चालक ने जब टोल पर बस रोकी तो धुआं दिखाई दिया। देखते ही देखते पूरी बस में आग लग गई। इस दौरान यहां लोगों की भीड़ भी जुट गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties