Accident News: उत्तराखंड में यहाँ यात्रियों से भरी बस पलटी, 35 यात्रियों में से 24 हुए घायल 

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के टनकपुर(tanakpur) से ऋषिकेश(rishikesh) को आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

Accident News: उत्तराखंड में यहाँ यात्रियों से भरी बस पलटी, 35 यात्रियों में से 24 हुए घायल 
JJN News Adverties

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के टनकपुर(tanakpur) से ऋषिकेश(rishikesh) को आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश की ओर से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में चालक से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। 

जिस समय बस पलटी उस समय बस में कुल 35 लोग सवार थे जिनमे से 24 के भूरी तरह से घायल होने की खबर सामने आई है। और बाकि के यात्रियों के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है। 

बता दें कि बैराज तिराहे के पास यात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस का शीशा तोड़ बस सवारों को बाहर निकला और 24 घायलों को हरिद्वार जिला अस्पताल(haridwar district hospital) में इलाज के लिए भर्ती करवाया। 

पहाड़ी इलाको से आए दिन ऐसे ही हादसों के मामले सामने आते है जो कि काफी चिंताजनक है। ऐसे में पहाड़ो में सफर करने वाले सभी लोगो को सावधानीपूर्वक सफर करना चाहिए ताकि खुद के साथ-साथ दुसरो की जान पर भी कोई जोखिम ना हो। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties