रविवार को दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर विकासनगर से कालसी की ओर जा रही रोडवेज बस ने एक लोडर वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लोडर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
DEHRADUN NEWS-: रविवार को दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi-Yamunotri National Highway) पर जीवनगढ़ चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विकासनगर से कालसी की ओर जा रही रोडवेज बस ने एक लोडर वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लोडर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।