देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में सहस्रधारा रोड पर निर्माणाधीन मकान में बुजुर्ग चौकीदार की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में सहस्रधारा रोड (Sahasradhara Road) पर निर्माणाधीन मकान में बुजुर्ग चौकीदार की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करने घुसे थे। सो रहे चौकीदार के पास से 650 रुपये और मोबाइल चुराने लगे। चौकीदार ने जागने पर विरोध किया तो पास रखे सरिये से वार कर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद आरोपी चोरी किए रुपयों की शराब पी गए।
वहीं एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने कहा कि ये ब्लाइंड मर्डर केस था। जिसमें प्रवीण रावत और पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों सहस्रधारा के ही रहने वाले हैं। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि सहस्रधारा हेलिपैड के पास एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदार का शव संदिग्ध हालात में मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो चौकीदार के सिर पर चोट के निशान थे और नाक-मुंह से खून बह रहा था। चौकीदार की शिनाख्त हरिद्वार के ज्वालापुर के मोहल्ला कैतवाड़ा निवासी जर्रार अहमद के तौर पर हुई। एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी (CCTV) कैमरा नहीं था ऐसे में आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें दो संदिग्ध दिखाई दिए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों को राजपुर क्षेत्र में आर्चिड पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो नशे के आदी हैं और लत पूरी करने के लिए चोरी करते हैं।