उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जनवरी महीने का दूसरा हफ्ता सबसे ठंडा गुजरा है. कोहरे के साथ शीतलहर ने ठिठुरन भरी ठंड में इजाफा कर दिया
उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जनवरी महीने का दूसरा हफ्ता सबसे ठंडा गुजरा है. कोहरे के साथ शीतलहर ने ठिठुरन भरी ठंड में इजाफा कर दिया। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान लुढ़क कर 12 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. कोहरे और शीतलहर के कारण पड़ रही ठंड से लोग परेशान हैं. धूप खिलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल रही है.
मुनस्यारी और उसके आसपास बादल छाने से निचले इलाकों में हल्की बारीश और हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी हो रही है. जिससे तापमान में भी गिरावट आ गयी है. मुनस्यारी का पिछले 24 घण्टे का न्यूनतम तापमान माइनस 3 और अधिकतम 6 डिग्री तक पहुँच गया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रो में रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है. जिसमें पंच चूली, राजरम्भा, हसलिंग, मिलम, लास्पा छिपला केदार में बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले इलाकों में भी हल्की बारिश जारी है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 11 सालों में ये तीसरा मौका है जब जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में 19, 20 और 21 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान 2500 से 3000 मीटर उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं 21 के बाद अगले दो दिनों में बारिश में तेजी आ सकती है.