ट्विटर और सरकार की जंग तो अभी तक देख रहे थे, लेकिन ट्विटर और विपक्ष भी अब आमने सामने नजर आ रहे हैं, हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट लॉक हो गया था.
देहरादून. ट्विटर और सरकार की जंग तो अभी तक देख रहे थे, लेकिन ट्विटर और विपक्ष भी अब आमने सामने नजर आ रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट लॉक हो गया था. इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है।
ट्विटर अकाउंट ब्लॉक का सिलसिला यहीं नहीं रुका. आज उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर एकाउंट ब्लॉक हो गया, जिसके बाद कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के ट्विटर अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद हरीश रावत ने फेसबुक के माध्यम से दी है.
उन्होंने कहा राहुल गाँधी एक दलित पीड़ित परिवार से मिलने गये. उनके दु:ख को बांटने गये जो सत्ता पक्ष के लोगों भाया नहीं. उन्होने कहा अभिव्यक्ति की आज़ादी छीनी जा रही है, हमारा अधिकार छीना जा रहा है. हरदा ने फेसबुक पर एक लम्बी चौड़ी पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा है.
दरअसल, राहुल गांधी के एक विवादित पोस्ट को शेयर करने पर ट्विटर इंडिया का कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक्ड कर दिया गया है।