AIIMS Recruitment: एम्स ने निकाली रिटायर्ड फौजियों के लिए बंपर भर्ती, जानिए कैसे कर सकते है आवेदन 

Employment News: सेवानिवृत्त होने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे पूर्व फौजियों(ex-soldier) के लिए नौकरी का एक अच्छा मौका आया है।

AIIMS Recruitment: एम्स ने निकाली रिटायर्ड फौजियों के लिए बंपर भर्ती, जानिए कैसे कर सकते है आवेदन 
JJN News Adverties

Employment News: सेवानिवृत्त होने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे पूर्व फौजियों(ex-soldier) के लिए नौकरी का एक अच्छा मौका आया है। ऐम्स ऋषिकेश(aiims rishikesh) में बंपर भर्ती निकाली गयी है, उपनल में ऋषिकेश एम्स में 500 सुरक्षा कर्मी और सुपरवाइजरों की भर्ती आयी है। इसपर डीजीएम कर्नल(dgm colonel) मनोज रावत ने बताया कि ससस्त सुरक्षा गार्ड के 15 पद हैं, सामान्य सुरक्षा गार्ड के 455 पद हैं, सुपरवाइजर के 30 पद तय है।  इनमें 60 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे, इन कर्मिकों को सुरक्षा के लिए तीन पालियों में चौबीस घंटे तैनात किया जाएगा। 

कर्नल रावत के अनुसार, चयनित कार्मिकों को डीजीआर से तय दरों के अनुसार मानदेय मिलेगा, सामान्य गार्ड को 23 हजार रुपये, सशस्त्र सुरक्षा गार्ड को 26 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि सुपरवाइजर को 27 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। 

जानकारी के मुताबिक़ एम्स में सुरक्षा सेवाएं देने के लिए उपनल को डीजीआर आधारित कांट्रेक्ट मिला है, 500 विभिन्न पदों में 50 महिला सुरक्षा गार्ड का चयन एम्स को दिया जाएगा। डीजीएम कर्नल मनोज रावत सेनि ने बताया कि, पूर्व सैनिकों से आवेदन मांग लिए गए हैं, चयन के लिए पहले आओ-पहले आओ की नीति लागू की जाएगी। आवेदन उपनल में किये जा सकते हैं इसीलिए सैनिकों से निवेदन है कि जल्द से जल्द आवेदन कर लें, इच्छुक पूर्व सैनिक इस भर्ती के लिए 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अगस्त तक नियुक्तियां हो हो जाने की पूरी संभावना है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties