उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज़ बदल सकता है, मैदानी क्षेत्र से लेकर पर्वतीय इलाकों में इन दिनों तेज बारिश से हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है
देहरादून. उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज़ बदल सकता है. मैदानी क्षेत्र से लेकर पर्वतीय इलाकों में इन दिनों तेज बारिश से हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में मानसून के चलते मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर जिले शामिल है। यानी अगले 3 दिन उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. इस कारण आपदा प्रबंधन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. और स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है. आपको बता दें इन दिनों पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण सड़क मार्ग भी बंद हैं.