आपदा के प्रबंधन के लिए अमित शाह ने की मुख्यमंत्री धामी की तारीफ

मुख्यमंत्री की तत्परता के क़ायल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हो गए हैं. अमित शाह ने भारी बारिश के रूप में बरसी आपदा के प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की है.

आपदा के प्रबंधन के लिए अमित शाह ने की मुख्यमंत्री धामी की तारीफ
JJN News Adverties

देहरादून. प्रदेश में आपदा ने भारी तबाही मचाई है. मुख्यमंत्री की तत्परता के चलते आपदा प्रबंधन ने मुस्तैदी से काम किया, जिसका परिणाम यह हुआ की भीषण आपदा के बाद भी लोगों को कम परेशानी झेलनी पड़ी. मुख्यमंत्री की तत्परता के क़ायल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हो गए हैं. अमित शाह ने भारी बारिश के रूप में बरसी आपदा के प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अच्छे ढंग से काम किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी थपथपा चुके हैं। महज सौ दिन के कार्यकाल में मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह भी धामी के कामकाज के मुरीद हो गए। अमित शाह ने कहा कि 24 घंटे पहले चेतावनी मिलने से मुख्यमंत्री ने पूरे तंत्र को सक्रिय कर दिया। जनता को भी अलर्ट किया गया। चार धाम यात्रियों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया। इसी का परिणाम है कि अभी तक चार धाम यात्रियों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties