देहरादून पहुंचे अमित शाह, घसियारी योजना करेंगे लांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के एक दिनी दौरे पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. जहाँ वो सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग करेंगे।

देहरादून पहुंचे अमित शाह, घसियारी योजना करेंगे लांच
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड में सत्ता पर दोबारा काबिज़ होने के लिए भाजपा 2017 के करिश्मा को दोहराना चाहती है. जिसके लिए पार्टी नेताओं ने मेहनत करना शुरू करना दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के एक दिनी दौरे पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. जहाँ वो सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग करेंगे। अमित शाह के दौरे को सरकारी योजनाओं के बहाने चुनावी शंखनाद कहा जा रहा है. मिशन 2022 की शुरुआत के लिए भाजपा ने देहरादून का चुनाव किया है. ताकि इसके जरिये पार्टी गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभा सीटों तक सीधी पहुंच बना सके.

देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में शाह सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, साथ ही राज्य की 670 बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन भी किया जायेगा।

घसियारी योजना क्या है.. 

साहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री घसियारी योजना जिसके तहत पशुपालकों को पशुआहार के 25 से 30 किलो के वैक्यूम पैक्ड बैग दिए जायेंगे। जिससे 
दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके, साथ ही दुग्ध उत्पादन में 15 से 20 फीसद तक वृद्धि भी होगी। इस योजना का लाभ महिलाओं को अधिक मिलेगा, क्योंकि पहाड़ में पशुओं के लिए चारा जुटाने की ज़िम्मेदारी महिलाओं के कंधो पर रहती है. और साथ ही उनके समय और श्रम की भी बचत होगी। 

चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना लांच कर पार्टी आधी आबादी, यानी महिला मतदाताओं को साधने का कार्ड भी चलने जा रही है।पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज कर एतिहासिक प्रदर्शन किया था। पार्टी का यही प्रदर्शन अब उसके लिए चुनावी कसौटी बन गया है। क्योंकि अभी तक किसी भी पार्टी ने सत्ता में दोबारा वापसी नहीं की है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties