Ankita Murder: अंकिता हत्याकांड का मामला बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तक इस मामले में कई खुलासे भी हो चुके है लेकिन कई ऐसे खुलासे भी है जो होने अभी बाकी है।
Ankita Murder: अंकिता हत्याकांड का मामला बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तक इस मामले में कई खुलासे भी हो चुके है लेकिन कई ऐसे खुलासे भी है जो होने अभी बाकी है। वही कल अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट(postmortem report of ankita) आने के बाद ये पता चला था कि अंकिता के साथ उसकी मौत से पहले मारपीट भी हुई थी। वही रिपोर्ट के सामने आने के बाद भी अंकिता के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है और वो उससे संतुष्ट नहीं थी।
लेकिन फिर सीएम धामी(cm pushkar dhami) से आश्वासन मिलने के बाद ही उन्होंने अंतिम संस्कार किया। उसका अंतिम संस्कार पौड़ी जिले(pauri garhwal) के श्रीनगर(srinagar) में अलकनंदा नदी(alaknanda river) के तट पर किया गया। श्रीनगर में एनआइटी घाट पर अंकिता के भाई ने उसके शव को मुखाग्नि दी।
बता दें कि परिजनों ने मामला फास्ट्रैक कोर्ट(fast track court) में चलाए जाने और दोषियों को फांसी देने की मांग रखी है। प्रशासन के समझाने और घटना की जांच कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने का पूरा प्रयास करने का मुख्यमंत्री का संदेश मिलने पर वे अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।