55 बंगाल इंजीनियर में तैनात 24 वर्षीय जवान सचिन कंडवाल प्रयागराज से दिल्ली आते समय एक सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए।
गुरुवार की सुबह उत्तराखंड के लिए एक और बुरी खबर लेकर आई। भारत माँ और देवभूमि उत्तराखंड का एक और वीर जवान एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। आपको बता दें कि वह 55 बंगाल इंजीनियर में तैनात 24 वर्षीय जवान सचिन कंडवाल प्रयागराज से दिल्ली आते समय एक सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए।
वह मूल रूप से पिंडरघाटी, नारायणबघाड़,चमोली के रहने वाले थे और वर्तमान में देहरादून में रहते थे। हालांकि अभी तक पूरे हादसे की जानकारी नहीं मिल पाई है उत्तराखण्ड के इस लाल की आकस्मिक मृत्यु पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस घटना का गहरा दुख जताया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि सेना धाम उत्तराखंड अपने वीर शहीद के बलिदान को शत-शत नमन करता है ईश्वर इस पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।