वर्ष 2017 में भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद से मिली हार का बदला उनकी बेटी अनुपमा ने ले लिया। इस बार के चुनाव में अनुपमा ने दो बार के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को पटखनी दे दी है
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को वर्ष 2017 में भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद से मिली हार का बदला उनकी बेटी अनुपमा ने ले लिया। इस बार के चुनाव में अनुपमा ने दो बार के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को पटखनी दे दी है। वर्ष 2012 में वजूद में आई हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट कई मायनों में हॉट सीट थी। दरअसल, स्वामी यतीश्वरानंद ने जहां पिछले विधानसभा चुनाव में उस वक्त सीएम रहे हरीश रावत को हराया था। अनुपमा हरिद्वार ग्रामीण सीट पर अपने विपक्षी प्रत्याशी और बीजेपी में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के खिलाफ लगातार बढ़त बनाए हुए थीं. ओर अंत मे अनुपमा ने इस सीट पर 12 राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद करीब 6 हजार वोटों से जीत दर्ज की हैं. यहां दिलचस्प बात यह है कि अनुपमा शुरुआती राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी के मुकाबले आगे चल रही थीं.
हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीएसपी प्रत्याशी मोहम्मद यूनुस तीसरे स्थान पर रहे, हालांकि उन्हें यहां महज 4528 मिले हैं. वहीं उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आज़मा रही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश शर्मा को महज 2894 वोट ही मिले हैं.