हरीश रावत के रोजगार वाले बयान के बाद शिक्षा मंंत्री, अरविंद पांडेय भी उतरे मैदान पर, कहा अकेले शिक्षा विभाग में दी है उन्होंने 10 हजार नोकरियाँ
हल्द्वानी. विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जहां भाजपा और कांग्रेस का प्रचार अभियान राज्य में शुरू हो गया है. तो वहीं चुनाव आचार संहिता में बहुत कम समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस सरकार को लगातार घेरने का कार्य कर रही है. जिसको लेकर भाजपा से भी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जहां पूर्व में हरीश रावत ने सरकार के बत्तीस हजार युवाओं को रोजगार देने की बात पर 5 साल के कार्यकाल में बत्तीस सौ लोगों को रोजगार देने पर राजनेतिक सन्यास लेने की बात कही थी. तो वहीं उनके बयान के बाद शिक्षा और खेल मंत्री अरविंद पांडे भी मैदान में कूद गये है. शिक्षा मंंत्री का कहना है कि अकेले शिक्षा विभाग में 5 साल में 10 हजार लोगों को रोजगार देने का काम सरकार ने किया है. विपक्ष यदि प्रमाण मांगता है तो वे उसे दे सकते हैं. और प्रमाण के गलत होने पर वह राजनीति से सन्यास लेने को तैयार हैं.