देहरादून में खिलाड़ियों को लग्जरी फील करवाएंगे आकर्षक Pavilions, 28 जनवरी से राष्‍ट्रीय खेलों का होगा आगाज

राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और अतिथियों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए आयोजन स्थलों के नजदीक आकर्षक मंडपों का निर्माण किया जाएगा।

देहरादून में खिलाड़ियों को लग्जरी फील करवाएंगे आकर्षक Pavilions, 28 जनवरी से राष्‍ट्रीय खेलों का होगा आगाज
JJN News Adverties

राष्ट्रीय खेलों (National Games) में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और अतिथियों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए आयोजन स्थलों के नजदीक आकर्षक मंडपों का निर्माण किया जाएगा। खिलाड़ियों के लंच-डिनर, प्रदर्शनी, रेस्ट रूम आदि का इंतजाम अस्थायी रूप से इन मंडपों में क‍िया जाएगा।

राष्ट्रीय खेलों के लिए देशभर से उत्तराखंड (Uttarakhand) आने वाले 16,000 से अधिक खिलाड़ी और अतिथि उत्तराखंड की संस्कृति, वेशभूषा, खान-पान आदि से रूबरू हो सकेंगे। आयोजन स्थलों पर प्रदर्शनी और खान-पान के लिए विभिन्न मंडप संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।जर्मन शैली (German Style) के हेंगर हाफ राउंड स्ट्रक्चर, विख्यात पगोडा स्ट्रक्चर और हेक्सागोन गजेबो स्ट्रक्चर, पोर्टा केबिन, डबल स्टोरी एल्यूमीनियम स्ट्रक्चर और कंटेनर स्ट्रक्चर का डेमो डिस्प्ले स्पोर्ट्स कालेज में बनाया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties