प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वीआईपी मूवमेंट तेज होने वाला है, जिसमें केंद्रीय मंत्री सहित अन्य पार्टियों के नेतागण शामिल रहेंगे, अगर महीने विधानसभा सत्र भी होने जा रहा है
देहरादून. प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वीआईपी मूवमेंट तेज होने वाला है, जिसमें केंद्रीय मंत्री सहित अन्य पार्टियों के नेतागण शामिल रहेंगे, साथ ही अगर महीने विधानसभा सत्र भी होने जा रहा है. जिसके चलते पुलिस मुख्यालय से सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर 21 दिसंबर तक रोक लगा दी गई है. पुलिस कर्मियों को अब बहुत जरूरी स्थिति में डीजीपी मुख्यालय से छुट्टी मिल सकेगी, जिसके आदेश पुलिस महानिरीक्षक अपराध और कानून व्यवस्था ने लिखित में आदेश जारी किए हैं.
आपको बता दें अगले महीने की शुरुआत में 4 दिसंबर को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होने जा रही है. यह देखते हुए सभी पुलिस कर्मी चुनावी बंदोबस्त में लगे हुए हैं. साथ ही इस दौरान वीआईपी मूवमेंट की भी हलचल रहेगी, इसके चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई है. पुलिस कर्मियों को किसी तरह का कोई कंफ्यूजन ना रहे. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश भी जारी किए हैं. और अपने आदेश में साफ कर दिया है कि केवल बहुत जरूरी होने पर ही छुट्टी दी जाएगी।