फर्जी नाम पता, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य पहचान पत्रों को बनाकर दून में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी नाम पता, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य पहचान पत्रों को बनाकर दून में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी (Bangladeshi) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस (Police) ने आरोपी की पत्नी त्यूनी निवासी महिला को भी हिरासत में लिया है।
ऑपरेशन कालनेमि (Operation Kalnemi) के तहत दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फेसबुक के माध्यम से बांग्लादेशी नागरिक त्यूनी निवासी महिला के सम्पर्क में आया था। पूर्व में महिला से मिलने तीन बार टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। वर्ष 2022 में अभियुक्त व अभियुक्ता अवैध तरीके से बार्डर क्रास करके बांग्लादेश गए थे। 2022 में ही अवैध तरीके से दोबारा बांग्लादेश से बार्डर क्रास कर वापस भारत आए।