देहरादून में MDDA की बड़ी कार्रवाई, 25 बीघा प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर साथ ही चार मंजिला भवन सील

देहरादून में कई स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई ।  MDDA को अवैध निर्माण(illegal construction) को लेकर सख्ती से कदम बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

देहरादून में MDDA की बड़ी कार्रवाई, 25 बीघा प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर साथ ही  चार मंजिला भवन सील
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; देहरादून में कई स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई ।  MDDA को अवैध निर्माण(illegal construction) को लेकर सख्ती से कदम बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में 25 बीघा भूमि पर की गई प्लाटिंग पर जेसीबी चलवा दी गई वहीं एक अवैध निर्माण को भी MDDA ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया |

MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी(MDDA Vice President Banshidhar Tiwari) ने बताया की अवैध निर्माण को लेकर सख्ती से कदम बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कैंचीवाला में 25 बीघा भूमि पर की गई प्लाटिंग का चालान करते हुए इसे बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद भी न सिर्फ प्लाटिंग जारी रही बल्कि पक्का मार्ग बनाकर प्लाट की बुकिंग आदि का काम भी शुरू कर दिया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को अवैध प्लाटिंग के मार्ग, सीमांकन आदि को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया | वहीं दूसरी तरफ श्यामपुर स्थित अवैध निर्माण पर MDDA  ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया । जानकरी के मुताबिक श्यामपुर में भागीरथी पब्लिक स्कूल के पीछे ये अवैध निर्माण हो रहा था। शिकायत मिलने पर जांच की गई जिसमें तथ्य सही पाए गए जिसके बाद SDM स्मृता परमार ने इसे सील करने का निर्देश दिया था । एसडीएम के निर्देश पर सोमवार को इसे सील कर दिया गया |

JJN News Adverties
JJN News Adverties