देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने लगा है, कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसका आदेश डीएम देहरादून ने दिया है.
देहरादून. इस वक्त राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने लगा है, कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसका आदेश डीएम देहरादून ने दिया है. देहरादून के FRI कॉलेज, तिब्बती कॉलोनी, और सहस्त्रधारा रोड में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके बाद आज देर शाम तीनों इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान लॉकडाउन क्षेत्र में सभी गतिविधियां को प्रतिबंधित किया गया है. आपको बता दें देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकैडमी में ट्रेनिंग पर आये 11 वरिष्ठ IFS अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए, जिन्हें FRI परिसर के होटल में आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं तिब्बती समुदाय के साथ लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, और सहस्त्रधारा रोड में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं,, जिसके बाद प्रशासन ने एफआरआई परिसर, तिब्बती कॉलोनी और सहस्त्रधारा रोड में लोक डाउन घोषित किया है.