उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है…जहां केदारनाथ विधानसभा सीट से विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार रात निधन हो गया है। आपको बता दे कि उन्होंने देहरादून के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली
Big Breaking:- उत्तराखंड(Uttarakhand) से बड़ी खबर सामने आ रही है…जहां केदारनाथ विधानसभा सीट(Kedarnath assembly seat) से विधायक शैलारानी रावत(MLA Shailrani Rawat) का मंगलवार रात निधन(death) हो गया है। आपको बता दे कि उन्होंने देहरादून के मैक्स अस्पताल(Max Hospital, Dehradun) में अंतिम सांस ली। विधायक के भाई और उत्तराखंड प्रेस क्लब(Uttarakhand Press Club) के अध्यक्ष अजय राणा ने इसकी पुष्टि की है। वो 68 साल की थीं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक स्थान पर होगा। जानकारी के मुताबिक विधायक शैलारानी दो दिन से मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं। रीढ़ की हड्डी(spinal cord) में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी के बाद से वो उभर नहीं पाई थी। साल 2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार(assembly election campaign) के दौरान शैलारानी रावत गिर गई थीं, जिससे उन्हें आंतरिक चोट आई थी। चोट से मांस फटने के कारण उन्हें कैंसर(Cancer) भी हो गया था। ऐसे में करीब तीन साल तक चले इलाज के बाद वो स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी और फिर से राजनीति में सक्रिय हो गईं।
वहीं कुछ महीने पहले ओंकारेश्वर मंदिर(Omkareshwar Temple) ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। परिजनों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई, पर वो सफल नहीं हो पाईं। ऐसे में दो दिन से वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थीं।
आपको बता दे कि शैलारानी ने अपना राजनीतिक सफर कांग्रेस(Congress) से शुरू किया था और 2012 में वह विधानसभा पहुंची थीं। हरीश रावत(Harish rawat) की सरकार के दौरान कांग्रेस में हुई बगावत के समय शैलारानी भी पार्टी के नौ वरिष्ठ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गईं।
भाजपा ने 2017 विधानसभा चुनाव में उन्हें केदारनाथ सीट से टिकट दिया था, लेकिन वह हार गई थीं। 2022 में पार्टी ने उन्हें फिर प्रत्याशी बनाया। तब शैलारानी ने जीत दर्ज की थी। और अब उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है।