राजधानी देहरदून से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां प्रदेश सरकार ने देहरादून में न्यू मेट्रो चलाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज दिया है.
देहरदून. राजधानी देहरदून से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां प्रदेश सरकार ने देहरादून में न्यू मेट्रो चलाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज दिया है. और जल्द ही केंद्र अपनी अंतिम मंजूरी देकर देहरादून के इस मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देगा.
आपको बता दें उत्तराखंड के देहरादून में मेट्रो चलने का प्रस्ताव काफी समय से चल रहा है. सभी को इंतज़ार था कि देहरादून में मेट्रो का कार्य कब शुरू होगा। प्रदेश सरकार काफी लंबे समय से पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ देहरादून के दो रूटों पर मेट्रो चलाना चाहती है। काफी प्रयासों के बाद यह सफलता हासिल हुई.
देहरादून को मेट्रो के जरिए हरिद्वार और ऋषिकेश से भी जोड़ा जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1600 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि केंद्र से मंजूरी के बाद प्रदेश सरकार को लोन लेने का इंतजाम करना होगा।
इसके बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो पाएगा। तेजी से बढ़ते शहर की जरूरत को देखते हुए आधुनिक ट्रांसपोर्ट माध्यम की भी सख्त जरूरत बताई जा रही है. प्रदेश सरकार की इस पहल के बाद क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा.