उत्तराखंड की बड़ी ख़बरें, जानिए एक क्लिक में

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के जगजीतपुर पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज और अस्पताल का जायजा लिया

उत्तराखंड की बड़ी ख़बरें, जानिए एक क्लिक में
JJN News Adverties

पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के एक स्कूल में छह शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें चार महिलाएं शामिल है। इन सभी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की जांच की है.

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के जगजीतपुर पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज और अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से भी बातचीत की और कार्य में तेज़ी लाने को कहा. साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी है.

उत्तराखंड के राज्य गीत को लेकर आज पूर्व सीएम हरीश रावत ने नया ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 5 साल में राज्य गीत कहीं खो गया है, उसे फिर से आगे लाना होगा। उन्होंने कहा अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो शासकीय समारोह में जहां राष्ट्रीयगान बजता है, वहीं राज्य गीत भी अनिवार्य रूप से बचना चाहिए.

 

देहरादून के डोईवाला में आज इंस्टीटयूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग में नए बैच का उद्घाटन हुआ. जिसका शुभारंभ बीआईएएटी के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने किया। BIAAT में 116 trainee अफसरों को साहसिक, जोखिम और आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.

               

कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद धर्मनगरी में कावड़ यात्रियों का आना शुरू हो गया है. महा शिवरात्रि से पहले यूपी-हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों से कांवड़िए हरिद्वार पहुंचने लगे हैं. जिससे बाजार भी गुलज़ार हो गए हैं. पिछले 2 साल से कोरोना के चलते कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध था. लेकिन अब कोरोना पाबंदियों में छूट मिल गई है.

             

JJN News Adverties
JJN News Adverties