बड़ी खबर- प्रदेश में 1 अक्टूबर से सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे स्कूल

उत्तराखंड शिक्षा विभाग लम्बे समय बाद आगामी एक अक्टूबर से स्कूल खोलने जा रहा है. इसे लेकर समय भी तय कर दिया गया है. जिसका जानकारी बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने दी है.

बड़ी खबर- प्रदेश में 1 अक्टूबर से सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे स्कूल
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड शिक्षा विभाग लम्बे समय बाद आगामी एक अक्टूबर से स्कूल खोलने जा रहा है. इसे लेकर समय भी तय कर दिया गया है. जिसका जानकारी बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने दी है. और इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सभी स्कूल अब सुबह आठ बजे की बजाये साढ़े नौ बजे से स्कूल खोले जाएंगे। आपको बता दें कि अब तक गर्मी के समय के अनुसार सुबह आठ से एक बजे तक स्कूल चल रहे थे, लेकिन अब शीतकालीन समय के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक स्कूल खुले रहेंगे। 

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मार्च 2020 के बाद से ही स्कूल बंद चल रहे थे। सरकार ने पहले इस साल अप्रैल से स्कूल खोलने की पहल की थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल नहीं खोले गए. ब कोरोना संक्रमण की दर राज्य में काफी कम है। ऐसे में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties