देहरादून सड़क हादसे को लेकर बड़ा खुलासा , बोतल फंसने के चलते हुआ हादसा ?

पिछले दिनों देहरादून में हुए तेज रफ़्तार इनोवा कार हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई थी |मामले की शुरुआती जांच में एक खुलासा है जिससे लोग हैरत में पड़ गए हैं। 

देहरादून सड़क हादसे को लेकर बड़ा खुलासा , बोतल फंसने के चलते हुआ हादसा ?
JJN News Adverties

पिछले दिनों देहरादून में हुए तेज रफ़्तार इनोवा कार हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई थी | मामले की शुरुआती जांच में एक खुलासा है जिससे लोग हैरत में पड़ गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक देहरादून (Dehradun) में बीते दिनों हुए सड़क हादसे का कारण ब्रेक पैडल के नीचे बोतल फसना था। बीती 11 नवंबर की रात इनोवा कार और खड़े कंटेनर की भीषण टक्कर में छह छात्र-छात्राओं की मौत हो गई थी। ये हादसा दून के ओएनजीसी चौराहे (ONGC Crossroads) पर हुआ था। कंटेनर से टकराने के बाद कार पेड़ से टकराकर फट गई थी। हादसे में इनोवा सवार छह छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि इनोवा सवार छात्रों के सिर भी धड़ से अलग हो गए थे। इस हादसे की जांच चल रही है। जांच के दौरान इनोवा कार के ब्रेक के नीचे पानी की एक बोतल मिली है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि तेज गति से कार चलाते वक्त बोतल फंसने से ब्रेक नहीं लगे होंगे जिसके कारण ही ये बड़ा हादसा हुआ है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties