पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर हुए हमले के बाद भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने यशपाल आर्य पर निशाना साधा है.
बाजपुर. पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर हुए हमले के बाद भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने यशपाल आर्य पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा इस मारपीट कांड के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य स्वयं जिम्मेदार हैं.
भाजपा नेता ने यह तक कहा कि जो लड़ाई बाजपुर में हुई वह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है. और उन्हीं के कार्यकर्ताओं के दो गुटों में बंटकर आपस में लड़ते हुए नजर आए हैं. मामले में राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह का यहां तक कहना है कि जब यशपाल आर्य को घटना का पहले से ही अंदाजा था. तो उन्हें उस स्थान पर नहीं जाना चाहिए था. वहीं उनका कहना है कि भाजपा वहां पर दोनों गुटों पर कार्यवाही की मांग करती है. और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसे सजा देने की भी मांग करती है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है. ऐसे में उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने बाजपुर में यशपाल आर्य के कड़ा विरोध होने पर उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.