नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्त हो चुकी है। चार दिन चली नामांकन जमा कराने की प्रक्रिया ने देहरादून नगर निगम में अंतिम दिन जोर पकड़ा और ज्यादातर नामांकन सोमवार को ही दाखिल हुए।
नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) में नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्त हो चुकी है। चार दिन चली नामांकन जमा कराने की प्रक्रिया ने देहरादून नगर निगम में अंतिम दिन जोर पकड़ा और ज्यादातर नामांकन सोमवार को ही दाखिल हुए।
देहरादून नगर निगम के महापौर (Mayor) पद के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत 11 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। जिसमें छह निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं, पार्षद पद पर भी 431 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। अंतिम दिन समर्थकों की भारी भीड़ के साथ प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे जमा कराए। नगर निगम देहरादून परिसर में बनाए गए नामांकन केंद्र में सोमवार को खूब चहल-पहल रही। भाजपा (BJP) और कांग्रेस टिकट फाइनल होने के बाद महापौर और पार्षद पद के तमाम प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंचे।