उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अब नामांकन प्रक्रिया से गुजरने लगे हैं. सोमवार विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन भर रहे हैं.
रायपुर. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अब नामांकन प्रक्रिया से गुजरने लगे हैं. सोमवार विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन भर रहे हैं. जिनमें देहरादून की रायपुर सीट से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन भरा है. इन चुनावों में भी वह रायपुर क्षेत्र से मैदान में उतर रहे हैं।
वहीं पिछले दो दिन में देहरादून में सवा सौ से ज्यादा नामांकन पत्र बिक चुके हैं। शुक्रवार को पहले दिन 109 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। उस दौरान कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए थे। अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं। ऐसे में सोमवार से नामांकन रफ्तार पकड़ सकता है।