भाजपा नेताओं ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को साधना शुरू कर दिया है. बंगाल से सांसद उत्तराखंड में भाजपा की प्रदेश सह चुनाव प्रभारी लाकेट चटर्जी ने भी चुनावी कमान संभाल ली है
देहरादून. भाजपा नेताओं ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को साधना शुरू कर दिया है. बंगाल से सांसद उत्तराखंड में भाजपा की प्रदेश सह चुनाव प्रभारी लाकेट चटर्जी ने भी चुनावी कमान संभाल ली है. उन्होंने बंगाली समुदाय को रिझाने के लिए उनसे संवाद प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाली समाज का भाजपा को समर्थन मिले और बहुमत की सरकार बनाने में पार्टी सफल हो.
सांसद लॉकेट चटर्जी के पास उधम सिंह नगर जिले की जिम्मेदारी है. जहां बंगाली मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है. सांसद चटर्जी ने कहा बंगाल में भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और महिला अपराध का बोलबाला है. जिसे अब बंगाल वासी भी समझ चुके हैं. अगर वहां भाजपा की सरकार आती तो ऐसा ना होता, उत्तराखंड बंगाल न बने इसलिए बंगाली समुदाय को भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है. चटर्जी ने दावा किया कि यहां रहे बंगाल के लोग भी यही चाहते हैं कि बंगाल जैसी स्थिति यहां न हो और उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बने।
उन्होंने कहा भाजपा के दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. भाजपा का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं और युवाओं को सम्मान मिलना चाहिए, इसका ज़िक्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कर चुके हैं. आगामी चुनाव में भाजपा महिलाओं और युवाओं को आगे साथ लेकर चलेगी।