बालीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार गुरुवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के सीमाद्वार स्थित परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने विश्वस्तरीय सिंथेटक वालीबाल ग्राउंड का उद्घाटन किया
देहरादून. बालीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार गुरुवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के सीमाद्वार स्थित परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने विश्वस्तरीय सिंथेटक वालीबाल ग्राउंड का उद्घाटन किया। बॉलीवुड एक्टर आज करीब 2:00 बजे आइटीबीपी परिसर पहुंचे। जहां जवानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा और उत्तरी फ्रंटियर के आईजी नीलाभ किशोर भी उपस्थित रहे। इन्होंने अक्षय कुमार को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
हिमवीरों के साथ अक्षय...
Filmstar Akshay Kumar plays volleyball with #Himveers at ITBP Seemadwar, Dehradun & interacted with jawans, families & students of Kendriya Vidyalaya today. Sh Sanjay Arora, DG ITBP felicitated the actor. Sh Nilabh Kishore, IG N Frontier ITBP also seen. pic.twitter.com/2gZQIIpZGL
इस अवसर पर अक्षय कुमार आइटीबीपी के जवानों, उनके स्वजन व केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी मिले। जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने हिमवीरों के साथ वालीबाल मैच भी खेला। केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी के छात्रों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।