प्रदेश के अधिकतर इलाको में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में चटख धूप खिल रही है तो वहीं सुबह शाम की ठण्ड हो रही है.
प्रदेश के अधिकतर इलाको में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में चटख धूप खिल रही है तो वहीं सुबह शाम की ठण्ड हो रही है. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार नहीं हैं।लेकिन 22 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। जबकि, 22 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बादल विकसित हो सकते हैं। जिससे हल्की बारिश और हिमपात के आसार बन रहे हैं.