cabinet meeting;धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

cabinet meeting;मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 3 बजे से मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हुई. सचिवालय में हो रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण रही. और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण

cabinet meeting;धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर
JJN News Adverties

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में 3 बजे से मंत्रिमंडल की बैठक(cabinet meeting) शुरू हुई. सचिवालय(Secretariat) में हो रही मंत्रिमंडल की बैठक(cabinet meeting) काफी महत्वपूर्ण रही. और इस बैठक में विभिन्न विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों(proposals) पर मुहर लगी(stamped out)।आपको बात दे बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकीय महाविद्यालयों(government colleges) में सहायक प्राध्यापकों के स्वीकृत और रिक्त पदों के सापेक्ष अस्थायी व्यवस्था-न्तर्गत वर्तमान शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए संविदा शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसी के साथ ही वन टाईम सेटलमेंट स्कीम, 2023-24 योजना की शर्तों में संशोधन किये जाने का निर्णय,राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के स्वीकृत और रिक्त पदों के सापेक्ष अस्थायी व्यवस्थान्तर्गत वर्तमान शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए संविदा शिक्षकों की तैनाती और गौलापार (हल्द्वानी) में उच्च न्यायालय की स्थापना के लिए प्रस्तावित स्थल के आस-पास के क्षेत्र को फ्रीज जोन घोषित किये जाने और सिविल कोर्ट परिसर खटीमा, ऊधमसिंहनगर में भूमि अधिवक्ता चैंबर निर्माण हेतु बार एसोसिएशन खटीमा को 90 वर्ष के स्थान पर 30 वर्ष हेतु लीज पर दिया जाएगा। इसी के साथ ही प्रदेश के छावनी परिषद, क्षेत्रों से नागरिक क्षेत्रों को पृथक करते के लिए निकटवर्ती नगर निकाय में सम्मलित किए जाने और पृथक नगर निकाय बनाये जाने के को लेकर निर्णय हुआ। इसी के साथ ही कैबिनेट बैठक में राज्य विधान सभा के आगामी सत्र को आहूत करने के लिए कैबिनेट की ओर से मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties