सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कैबिनेट बैठक है। आपको बता दे कि मीटिंग में राजस्व, विधायी, कार्मिक, वित्त विभाग से जुड़े अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज,  इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को कैबिनेट बैठक(cabinet meeting) है। आपको बता दे कि मीटिंग में राजस्व(Revenue), विधायी, कार्मिक(personnel), वित्त विभाग से जुड़े अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कर्मचारियों की सेवा नियमावली(service manual) से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकते हैं।
वहीं प्रदेश मंत्रिमंडल(state cabinet) की बैठक बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय(State Secretariat) में होगी। जानकारी के मुताबिक बैठक  दोपहर  तीन बजे से शुरू होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों(proposals) पर मुहर लग सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एकल महिलाओं(Single Women) को आत्मनिर्भर(Self-reliance) बनाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी(75 percent subsidy) पर ऋण(Loan) दिए जाने का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं नए उच्चीकृत विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाए जाने पर निर्णय होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में सुपर स्पेशलिस्ट(super specialist) डॉक्टरों का मानदेय(doctors' honorarium) बढ़ाने और सेवा क्षेत्र की नीति के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।
वही राज्य कर्मचारियों(state employees) को DA का फैसला भी कैबिनेट बैठक मे हो सकता है । राज्य कर्मचारी पिछले साल से ही लगातार मांग कर रहें थे ऐसे मे कर्मचारियों को उम्मीद है की इस कैबिनेट बैठक मे DA को लेकर सरकार फैसला ले लेगी

JJN News Adverties
JJN News Adverties